Saturday, June 4, 2016

मैं लुटेरों का बेटा हूं ...




...................
ना मैं कोई खोजकर्ता
ना कोई सियासतदान हूं।
खड़ा हूं कुछ सवाल लिए
मैं हैरान हूं परेशान हूं।
कौन ललकारा शोशल मीडिया में
कौन घिरा तलवारों में
सफेद झूठ वो मुरथल का
कैसे छप गया अखबारो में
दुकान मकान के चर्चे ही चर्चे
इन्सान जले का फिक्र नहीं।
जिसने भाईचारा फूंका है
उस बंदर का कहीं जिक्र नहीं।
आज कोस रहे है 35 उनको
जिसने कभी किसी को कोसा नहीं।
हैरान करती है भेड़चाल मुझको
ये सांसद किसी का मौसा नहीं।
लुटेरों की कौम थी जिसने
दुकान मकान सब तोड़ दिए
पर सड़कों पे खड़े लदे ट्रक
उन लुटेरों ने कैसे छोड़ दिये।
जिस बिस्तर पे राहगिरों को सुलाया
अभी मैं भी उसी पे लेटा हुं।
गर फंसों को खिलाना लूट है
तो गर्व है मुझे मैं लुटेरों का बेटा हूं।
रमेश चहल।

इसा पाणी सै हरियाणे का

इसा पाणी सै हरियाणे का......(गीत)
............
म्हारे जैसा इतिहास खोज ल्यो और किते नहीं पाणे का। 
धरती जामै वीर गाभरू इसा पाणी सै हरयाणे का।
कोई भी संकट आया हम जमा नहीं घबराये कदे।
अपने हठ तै गोकुल नै औरंग के गोडे टिकवाए कदे।
देश धर्म और कौम के खातर बंध बंध थे कटवाए कदे।
झज्जर के नवाब तै हामनै नाको चणे चबवाए कदे।
सोलह सौ सतासी का इतिहास पढ़ो दुजाणे का।
धरती जामै वीर गाभरू इसा पाणी सै हरयाणे का।
क्यूकर गजनी जाँदा जाँदा म्हारे धक्के चढ़ग्या था।
तैमूर लंग भी भूल भुलेखे शेरां की मांद मैं बड़ग्या था।
मोहने तै लड़दा अब्दुल्ला कड़ की ताण रिपड़ग्या था।
हरफूल जाट जुलानी का गौ खातर फांसी चढ़ग्या था।
गूंगा पन्ना रुके मारै गोरयां नै लटकाणे का।
धरती जामै वीर गाभरू इसा पाणी सै हरयाणे का।
अपणी पगड़ी खातर हामनै खेली सै खून की होली राये।
भूरा और निघाईया मर्द थे मर्दानी थी बुआ भोली राये।
दुश्मनी भूल कै दोस्त बणगे भरली भाज कै कोली राये ।
पूरा गाम अड्या फौज कै छाती पै खायी गोली राये।
छह महीन्या तक फौज खपाई जिगरा था लिजवाणे का।
धरती जामै वीर गाभरू इसा पाणी सै हरयाणे का।
अठरह सौ सतावन मैं भी हमनै ए अलख जगाई थी
गोरयां कै खिलाफ खाप नै जेली गंडासी उठाई थी
पापण लाल सड़क हांसी की खून गेल नुहायी थी
नाहर सिंह ऐकले नै दिल्ली की सीम बचायी थी।
हुकमचंद मुनीर बेग कै ना डर था कोये मरजाणे का।
धरती जामै वीर गाभरू इसा पाणी सै हरयाणे का।
लाम्बे ठाड़े छैल गाभरू देखिये म्हारे जवान रै
खेल हो या फौज हो सब तै नियारी सियान रै।
सीम तै लेकै ओलिंपिक तक म्हारे कदमां के निसान रै।
सवासण भी कोये पाच्छै ना सै हम सब नै सै मान रै।
रमेश चहल किसान रै धरती पै सोना उगाणे का।
धरती जामै वीर गाभरू इसा पाणी सै हरयाणे का।
म्हारे जैसा इतिहास खोज ल्यो और किते नहीं पाणे का।
धरती जामै वीर गाभरू इसा पाणी सै हरयाणे का।
-रमेश चहल ।

Friday, September 26, 2014

--रमेश चहल।


आसमान में उड़ने वाला मैं अपने पर गवा बैठा। 
बेगानी दस्तार संभाले आज अपना सर गवा बैठा।।  

अनजान  परिंदा हूँ भटकना काम है मंजिलों  पर                                                                        
लोगो ने आशियां बना डाले मैं अपना घर गवा बैठा। 

अजब दस्तूर है यारो इन कड़कड़ते कागज़ों का 
कोई महफ़िल गवा बैठा तो कोई दर गवा बैठा। 

जाग कर काटी हैं वो स्याह रातें ग़ुरबत की 
नींद जब आई तो मैं अपना बिस्तर गवा बैठा।   

सियासत चीज़ ऐसी है चुभती रहेगी पग पग पर 
कल का अख़बार कहता है बाप वर गवा बैठा। 

एक कंधे से मिलके चला था 'चहल ' कुछ पाने को 
उसका खुदा खो गया और मैं अपना हर गवा बैठा।                  

आसमान में उड़ने वाला मैं अपने पर गवा बैठा। 
बेगानी दस्तार संभाले आज अपना सर गवा बैठा।  

                                                    --------------रमेश चहल।

Sunday, December 8, 2013

मैं कलम हूँ मैं कलम हूँ ...... ।।




मैं कलम हूँ मैं कलम हूँ लोगो मेरी कदर करो।
मुझे उठाने से पहले थोडा सा बस सबर करो।।

गुड से ज्यादा मीठी हूँ गोलियों से ज्यादा तीखी हूँ।
बारूद सी स्याही संग रह कर एक ही बात सीखी हूँ।
बुराई के संग जाकर कभी जीवन न बदतर करो।
मैं कलम हूँ मैं कलम हूँ लोगो मेरी कदर करो ।।

मेरा लिखा सच जीता है झूठ सदा ही विष पीता है।
कैसे - कैसे कल बीता है.य़े मैंने ही लिखी गीता है।
आज भी बेघर सीता है उसको न दर बदर करो।
मैं कलम हूँ मैं कलम हूँ लोगो मेरी कदर करो ।।

राम लक्ष्मण आज है जो मैं वाल्मीकि के साथ गयी।
पांडव आज भी ज़िंदा है जब मैं व्यास के हाथ गयी।
महाभारत रामायण से सीखो अब तुम न ग़दर करो।
मैं कलम हूँ मैं कलम हूँ लोगो मेरी कदर करो ।।

लहू में डूब कर कभी कभी क्रांति नयी दे जाती हूँ।
आतंक की कैदी होकर मैं चीखती और चिल्लाती हूँ।
मै भी रोती पछताती हूँ सबको ही ये खबर करो।
मैं कलम हूँ मैं कलम हूँ लोगो मेरी कदर करो ।।

गलत हाथों में चली गयी हूँ यही दर्द अब गहरा है।
जंग लग गया पड़े पड़े सही हाथों पे अब पहरा है।
राई का पहाड़ बना टीवी पे यूँ ना चबर चबर करो।
मैं कलम हूँ मैं कलम हूँ लोगो मेरी कदर करो ।।

जब भी कड़वे सच से मेरा साक्षात्कार हुआ है।
तब तब लोगो चोराहे पे मेरा बलात्कार हुआ है।
रहम करो मुझपर अब और न तुम जबर करो।
मैं कलम हूँ मैं कलम हूँ लोगो मेरी कदर करो ।।

मैं कलम हूँ मैं कलम हूँ लोगो मेरी कदर करो।
मुझे उठाने से पहले थोडा सा बस सबर करो।।
- --रमेश चहल।

ये कह कर कल मैंने अपनी बैसाखियां तोड़ दी.....

पानी ने ही जब खुद मटके में ज़हर निचोड़ दी।
तब मेरे हाथों ने उसके मुँह पर चादर ओड़ दी।

इसका मोह मौत से डराएगा हर पल ही मुझे
बस इतना सोचा और ज़िंदगी बेलगाम छोड़ दी।

अब तब ही चलूँगा जब मेरे क़दमों में जान होगी
ये कह कर कल मैंने अपनी बैसाखियां तोड़ दी।

नींद से लगाव था एक शख्स को इतना ज्यादा
सुबह बांग के वक़त मुर्गे की ही गर्दन मरोड़ दी।

मेरे फूटने से तो मेरा झुक जाना ही बेहतर है
मेरे अपने सिर की मैंने ये पेशकश मोड़ दी। -रमेश चहल

शराबी की बेटी ........


कभी भी खुल सकती हूँ मैं बिन बांध की पेटी हूँ।
किस्मत को कोसूं या बाप को मैं शराबी की बेटी हूँ।।

फटेहाल इस गरीबी में उस भगवान को धिक्कारुं मैं,
माँ को पिटता देखूं या फिर बाप को ही ललकारुं मैं,
दुःशासनो की नगरी में किस किरसन को पुकारूँ मैं,
जवानी ही है दुश्मन मेरी किस किस को दुत्कारुं मैं,
ना कोई यहाँ राँझा है मेरा और ना मैं हीर स्लेटी हूँ।
किस्मत को कोसूं या बाप को मैं शराबी की बेटी हूँ।।

एक मैली फटी साड़ी में मैं जिस्म छुपाये फिरती हूँ ,
लोगों की नजरों से दिन में मैं हजारों बार चिरती हूँ,
अँधेरी गलियों में भेड़ियों से कई बार मैं हिरती हूँ ,
बचते भागते जिस्मखोरों से ठोकर खा खा गिरती हूँ ,
गन्दी गालियों की चादर ओढ़कर मै कई बार लेटी हूँ।
किस्मत को कोसूं या बाप को मैं शराबी की बेटी हूँ।।

मुफ्तखोर बाप का हमारे सिर पर कोई साया नहीं ,
दुनिया रोज मरती है पर उसका बुलावा आया नहीं,
माँ खांसे टीबी की खांसी पर घर में हमारे माया नहीं,
सब बिक गया है घर से बस बिकी मेरी काया नहीं ,
पर अब बिकना पड़ेगा मुझको मैं ही ओलाद जेठी हूँ।
किस्मत को कोसूं या बाप को मैं शराबी की बेटी हूँ।।

कभी भी खुल सकती हूँ मैं बिन बांध की पेटी हूँ।
किस्मत को कोसूं या बाप को मैं शराबी की बेटी हूँ।। ----रमेश चहल।

कोर्ट मार्शल


आर्मी कोर्ट रूम में आज एक केस अनोखा अड़ा था
छाती तान अफसरों के आगे फौजी बलवान खड़ा था

बिन हुक्म बलवान तूने ये कदम कैसे उठा लिया
किससे पूछ उस रात तू दुश्मन की सीमा में जा लिया
बलवान बोला सर जी ! ये बताओ कि वो किस से पूछ के आये थे
सोये फौजियों के सिर काटने का फरमान,कोन से बाप से लाये थे
बलवान का जवाब में सवाल दागना अफसरों को पसंद नही आया
और बीच वाले अफसर ने लिखने के लिए जल्दी से पेन उठाया
एक बोला बलवान हमें ऊपर जवाब देना है
और तेरे काटे हुए सिर का पूरा हिसाब देना है
तेरी इस करतूत ने हमारी नाक कटवा दी
अंतरास्ट्रीय बिरादरी में तूने थू थू करवा दी
बलवान खून का कड़वा घूंट पी के रह गया
आँख में आया आंसू भीतर को ही बह गया
बोला साहब जी! अगर कोई आपकी माँ की इज्जत लूटता हो
आपकी बहन बेटी या पत्नी को सरेआम मारता कूटता हो
तो आप पहले अपने बाप का हुकमनामा लाओगे ?
या फिर अपने घर की लुटती इज्जत खुद बचाओगे?
अफसर नीचे झाँकने लगा
एक ही जगह पर ताकने लगा
बलवान बोला साहब जी ! गाँव का ग्वार हूँ बस इतना जानता हूँ
कौन कहाँ है देश का दुश्मन सरहद पे खड़ा खड़ा पहचानता हूँ
सीधा सा आदमी हूँ साहब ! मै कोई आंधी नहीं हूँ
थप्पड़ खा गाल आगे कर दूँ मै वो गांधी नहीं हूँ
अगर सरहद पे खड़े होकर गोली न चलाने की मुनादी है
तो फिर साहब जी ! माफ़ करना ये काहे की आजादी है
सुनों साहब जी ! सरहद पे जब जब भी छिड़ी लडाई है
भारत माँ दुश्मन से नही आप जैसों से हारती आई है
वोटों की राजनीति साहब जी लोकतंत्र का मैल है
और भारतीय सेना इस राजनीति की रखैल है
ये क्या हुकम देंगे हमें जो खुद ही भिखारी हैं
किन्नर है सारे के सारे न कोई नर है न नारी है
ज्यादा कुछ कहूँ तो साहब जी ! दोनों हाथ जोड़ के माफ़ी है
दुश्मन का पेशाब निकालने को तो हमारी आँख ही काफी है
और साहब जी एक बात बताओ
वर्तमान से थोडा सा पीछे जाओ
कारगिल में जब मैंने अपना पंजाब वाला यार जसवंत खोया था
आप गवाह हो साहब जी उस वक्त मै बिल्कुल भी नहीं रोया था
खुद उसके शरीर को उसके गाँव जाकर मै उतार कर आया था
उसके दोनों बच्चों के सिर साहब जी मै पुचकार कर आया था
पर उस दिन रोया मै जब उसकी घरवाली होंसला छोड़ती दिखी
और लघु सचिवालय में वो चपरासी के हाथ पांव जोड़ती दिखी
आग लग गयी साहब जी दिल किया कि सबके छक्के छुड़ा दूँ
चपरासी और उस चरित्रहीन अफसर को मै गोली से उड़ा दूँ
एक लाख की आस में भाभी आज भी धक्के खाती है
दो मासूमो की चमड़ी धूप में यूँही झुलसी जाती है
और साहब जी ! शहीद जोगिन्दर को तो नहीं भूले होंगे आप
घर में जवान बहन थी जिसकी और अँधा था जिसका बाप
अब बाप हर रोज लड़की को कमरे में बंद करके आता है
और स्टेशन पर एक रूपये के लिए जोर से चिल्लाता है
पता नही कितने जोगिन्दर जसवंत यूँ अपनी जान गवांते हैं
और उनके परिजन मासूम बच्चे यूँ दर दर की ठोकरें खाते हैं
भरे गले से तीसरा अफसर बोला बात को और ज्यादा न बढाओ
उस रात क्या- क्या हुआ था बस यही अपनी सफाई में बताओ
भरी आँखों से हँसते हुए बलवान बोलने लगा
उसका हर बोल सबके कलेजों को छोलने लगा
साहब जी ! उस हमले की रात
हमने सन्देश भेजे लगातार सात
हर बार की तरह कोई जवाब नही आया
दो जवान मारे गए पर कोई हिसाब नही आया
चौंकी पे जमे जवान लगातार गोलीबारी में मारे जा रहे थे
और हम दुश्मन से नहीं अपने हेडक्वार्टर से हारे जा रहे थे
फिर दुश्मन के हाथ में कटार देख मेरा सिर चकरा गया
गुरमेल का कटा हुआ सिर जब दुश्मन के हाथ में आ गया
फेंक दिया ट्रांसमीटर मैंने और कुछ भी सूझ नहीं आई थी
बिन आदेश के पहली मर्तबा सर ! मैंने बन्दूक उठाई थी
गुरमेल का सिर लिए दुश्मन रेखा पार कर गया
पीछे पीछे मै भी अपने पांव उसकी धरती पे धर गया
पर वापिस हार का मुँह देख के न आया हूँ
वो एक काट कर ले गए थे मै दो काटकर लाया हूँ
इस ब्यान का कोर्ट में न जाने कैसा असर गया
पूरे ही कमरे में एक सन्नाटा सा पसर गया
पूरे का पूरा माहौल बस एक ही सवाल में खो रहा था
कि कोर्ट मार्शल फौजी का था या पूरे देश का हो रहा था ?
- ----रमेश चहल