लगता था कुछ दबा पड़ा है,मेरे दिल के कोने में I
कुछ ही दिन बचे है यारो,लम्बी तान के सोने में II
हर रोज झूठ बोला मैंने,उसे पूरी तरह से पाने को
सच इतना कड़वा निकला,पल लगे उसे खोने में I
दो आंसुओ की हकीकत, कुछ इस तरह करू बयां
उसे रुलाने में मजा आता है,मुझे आता है रोने में I
कदमो में अब जान नही,थक जाते है दो क़दमों पर
जिंदगी यू ही बीत गयी,इस दिल का बोझा ढ़ोने में I
दिल के लाल कपडे पर कुछ मैल पाप का आ बैठा
अश्कों से अगर रगडू भी,तो बरसो लगेंगे धोने में I
टकरे तो कह देना उसको,खुद की तरफ से ही बेशक
वो इश्क को खुदा कहता है,यकीं नही है जादू टोने में I
साये से बतियाते हुए,'चहल' जागता है तन्हाइयो में
जागने में जो मजा है यारो,वो कहाँ आता है सोने में II
- रमेश चहल
कुछ ही दिन बचे है यारो,लम्बी तान के सोने में II
हर रोज झूठ बोला मैंने,उसे पूरी तरह से पाने को
सच इतना कड़वा निकला,पल लगे उसे खोने में I
दो आंसुओ की हकीकत, कुछ इस तरह करू बयां
उसे रुलाने में मजा आता है,मुझे आता है रोने में I
कदमो में अब जान नही,थक जाते है दो क़दमों पर
जिंदगी यू ही बीत गयी,इस दिल का बोझा ढ़ोने में I
दिल के लाल कपडे पर कुछ मैल पाप का आ बैठा
अश्कों से अगर रगडू भी,तो बरसो लगेंगे धोने में I
टकरे तो कह देना उसको,खुद की तरफ से ही बेशक
वो इश्क को खुदा कहता है,यकीं नही है जादू टोने में I
साये से बतियाते हुए,'चहल' जागता है तन्हाइयो में
जागने में जो मजा है यारो,वो कहाँ आता है सोने में II
- रमेश चहल
No comments:
Post a Comment