Monday, May 9, 2011

विरोध जरुरी है




हरियाणा यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट के रेवाड़ी में आयोजित सेमिनार में शामिल होने का मौका मिला। कैप्टेन अजय यादव वित् मंत्री हरियाणा सरकार से भी रु बरु होने का मौका मिला। एक मित्र ने वहा अपने संबोधन में कहा कि हम पत्रकारों को आपस में एक दुसरे के दुसरे पे कीचड़ नहीं उछालना चाहिए और एक दुसरे के खिलाफ खबर नहीं लगनी चाहिए । मुझे काफी अटपटा लगा और खुद को नहीं रोक पाया । मीडिया समाज का आइना है ये तो सही है पर इस आइने को भी आइना दिखाने कि जरुरत है। कई अवांछित लोग इस क्षेत्र में घुसपैठ कर चुके है और वो सिर्फ बदनाम ही कर रहे है हमें। इस पवित्र क्षेत्र कि साख बचाए रखने के लिए अब जरुरी हो जाता है कि हम उन लोगों को खदेड़े ताकि समाज सेवा के नाम पे शुरू हुई पत्रकारिता बदनाम ना हो। आज उन लोगों की वजह से लोग हमसे डरने लगे है। पत्रकारों को सरेआम डाकू कह क बुलाया जाने लगा है । इसके जिम्मेदार हम लोग भी तब बन जाते है जब हम उनका विरोध नहीं करते और उन्हें पत्रकारिता कि आड़ में गलत कार्य करने देते । परिणाम सवरूप हम सब बदनाम होते है। सो जरुरी है उन लोगो का विरोध जो इस पाक क्षेत्र को नापाक बनाने में लगे है...

No comments: