दुसरे नंबर पे नाम आता है सपर का । अपने नाम के अनुरूप ही अनोखी लड़की है ये भी। न पढाई का फिकर और न ही किसी बात को लेकर जिद्द या झगडा। इसको लगता है की इसकी मम्मी साडी जिंदगी रोटी बनाये जाएगी और ये यूं ही खाती रहेगी। सव भाव की बढ़ी ही भोली और मस्त बच्ची है बावली।